बोलेरो पिकअप से 1238 किलो 970 ग्राम अवैध डोडापोस्त जब्त।

SHARE:

बोलेरो पिकअप से 1238 किलो 970 ग्राम अवैध डोडापोस्त जब्त।

नरेन्द्र सेठिया चित्तौड़गढ़।


मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, एक विशिष्ट जानकारी मिलने पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा के अधिकारियों ने कनेरा से भावलिया गाँव, कच्चा रोड, जिला- चित्तौड़गढ़ पर एक बोलेरो पिकअप को रोका और उसमें से कुल 1238.970 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया।
एक गुप्त सूचना मिलने पर कि गुजरात के पंजीकृत वाली एक बोलेरो पिकअप नीमच क्षेत्र से जोधपुर की ओर भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जा रहा था, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), कोटा के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद, दिनांक 26.07.2025 को श्रीपुरा तिराहा के पास वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और कनेरा से भावलिया गाँव, कच्चा रोड, जिला – चित्तौड़गढ़ की ओर वाहन की गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया । इस पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई, फिर भी चालक नहीं रुका। इसके बाद सीबीएन अधिकारियों ने कई किलोमीटर तक पिकअप का पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर मौके से भाग गया । वाहन की तलाशी ली गई और उसमें से कुल 1238.970 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया । कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद अवैध डोडा चूरा और बोलेरो पिकअप को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही, श्री नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई। किसी भी प्रकार का नशा एवं मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिये निम्न नम्बरों पर सम्पर्क करें । 0744 2438928 (Control Room); 8764748232 (WhatsApp); Email : dnc-kota@cbn.nic.in । जानकारी देने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई