रोड़ लाईन्स के गोदाम से हैवी वाहनों की 10 बेट्री चोरी की वारदात का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार,चोरी की बैटरियां बरामद।

SHARE:

रोड़ लाईन्स के गोदाम से हैवी वाहनों की 10 बेट्री चोरी की वारदात का खुलासा।
एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बैटरियां बरामद।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

विगत दिनों कस्बा निम्बाहेडा में दशोरा रोड़ लाईन्स के गोदाम से हैवी वाहनों की 10 बेट्री चोरी वारदात का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी सचिन पारदी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बैटरियां बरामद कर ली है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 21 जुलाई की रात्रि को नाकोड़ा पेट्रोल पम्प जे.के. चौराया निम्बाहेडा के सामने दशोरा रोड लाईंस नामके ट्रांसपोर्ट के पीछे बने गोदाम से अज्ञात बदमाश गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम के अन्दर रखी हुई गाड़ीयों की 10 बेट्रीया चोरी करके ले जाने के मामले में प्रकरण पंजिबद्व कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया।
एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल हेमन्त, विजय सिंह, सुमित कुमार,शिशपाल द्वारा घटना स्थल के आसपास स्थित सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज देखे गये। दशोरा रोड़ लाईन्स के आसपास स्थित दुकानदारों से पुछताछ की गई। कस्बा निम्बाहेडा के आसपास स्थित कालबेलिया, पारदी गैग के व्यक्तियों से पुछताछ की गई। दौराने तलाश व आसूचना संकलन के आधार पर शुक्रवार को संदिग्ध सचिन पुत्र राजेन्द्र पारदी उम्र 21 साल निवासी अहीर खेडी कांकड़ स्थित (झोपड़ पटटी) इन्दौर, थाना राजेन्द्र नगर जिला इन्दौर (म.प्र.) हाल सांकरिया बाईपास निम्बाहेडा के पास (झोपड़ पटटी), थाना कोतवाली निम्बाहेडा, जिला चित्तौडगढ (राज.) को डिटेन कर प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पुछताछ की गई तो आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी सचिन पारदी की सूचना पर चोरी की बेट्रिया बरामद की गई है। आरोपी को अनुसंधान के बाद न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

*आरोपी द्वारा की गई वारदात का तरीका:-*
आरोपी पारदी जाति के होकर कस्बा निम्बाहेडा के अन्दर भंगार इकट्ठा करने का काम करते हैं, इस दौरान दिन के समय भंगार इकट्ठा करने के बहाने गली/मोहल्लों के अन्दर जाकर कीमति वस्तुओं की रैंकी करके रात्री के समय पुनः आकर वारदात को अन्जाम देते है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment