सांवलिया सेठ का भंडार खोला,भंडार से प्रथम गणना में एक करोड़ 18 लाख रुपए प्राप्त हुए अभी गणना जारी।

SHARE:

भादसोड़ा 24 जुलाई प्राकट्य स्थल सांवलिया जी मंदिर पर चतुर्दशी के अवसर पर भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया भंडार से प्रथम गणना में एक करोड़ 18 लाख रुपए प्राप्त हुए गणना बाकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राकट्य स्थल सांवलियाजी मंदिर पर चतुर्दशी पर भगवान सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा शंकर लाल जाट कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में भंडार खोला गया। भंडार की प्रथम राउंड की गणना में एक करोड़ 18 लख रुपए प्राप्त हुए बाकी दूसरे राउंड की गणना शुक्रवार को की जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा शंकर लाल जाट कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद राय सोनी गिरधर मीणा राजकुमार शर्मा रमेश कुमार उपाध्याय मांगीलाल जाट इंद्रमल उपाध्याय मनोहर लाल जाट महावीर राका मंदिर मंडल के कर्मचारी बैंक ऑफ़ बड़ोदा, आइसीआइसीआइ बैंक, बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक बानसेन के कर्मचारी उपस्थित थे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई