आश्रम पुरोहित भवन द्वारा आयोजित हुआ विशाल प्रसाद वितरण।
अयोध्या के संत – महंत व सैकड़ो भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
अयोध्या। आश्रम पुरोहित भवन के संस्थापक साकेत वासी पंडित शिव शंकर जी महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर चक्रतीर्थ 14 कोसी परिक्रमा मार्ग प्रहलाद घाट पर विशाल भंडारे (पंगत) का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो सनातनी हिंदू प्रभु श्री राम के भक्तों ने भगवान का जयकारा लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा महंत दिलीप दास जी महाराज के सानिध्य में साकेत वासी पिता पंडित शिव शंकर जी महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें अयोध्या धाम के सम्मानित साधु संत – महंत ने निमंत्रण को स्वीकार कर प्रसाद ग्रहण किया व सैकड़ो की संख्या में राम भक्त अयोध्या वासियों ने भी भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। महंत दिलीप दास महाराज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल अयोध्या धाम के जिला अध्यक्ष है और अयोध्या धाम में पुरोहित समाज के मुख्य माने जाते हैं। जिन्होंने संकल्प लिया है कि सनातन धर्म व प्रभु राम का प्रचार– प्रसार करते हुए सभी सनातनी हिंदू भाई बहनों में एकता बनाएं रखना है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432