जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में चार रात्रि चौपाला का मई माह में होगा आयोजन,27 मई को घाणेराव में।
पाली।
जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में मई माह में चार रात्रि चौपालें आयोजित की जाएगी।
प्रभारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि मई माह में एक मई को तहसील पाली की ग्राम पंचायत टेवाली में सायं 7 बजे रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 8 मई को सोजत तहसील की मण्डला, 15 मई को सुमेरपुर तहसील की जवाई बांध एवं 27 मई को देसूरी तहसील की घाणेराव ग्राम पंचायत पर सायं 7 बजे रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।
———-

Author: Rainbow News Hindustan
Post Views: 123