अयोध्या में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी, सांसद अवधेश प्रसाद ने गडकरी को सौंपा प्रस्ताव।
संजय यादव,अयोध्या।
जिले में आवागमन को सुगम बनाने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। बुधवार को अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण और निर्माण कार्य योजना में शामिल करने के लिए विस्तृत प्रस्ताव पत्र सौंपा।सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद द्वारा सौंपे गए प्रस्ताव में कुल आठ प्रमुख सड़क परियोजनाएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य अयोध्या को अन्य प्रमुख जिलों और राष्ट्रीय राजमार्गों से बेहतर जोड़ना है।
प्रस्ताव में जिन सड़कों को निर्माण और चौड़ीकरण कार्य योजना में शामिल करने की मांग की गई है, वे इस प्रकार हैं:1.
लखनऊ–फैजाबाद–गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-27) को 6 लेन में विकसित किया जाए।2. प्रभात नगर–शाहगंज–हैरिंग्टनगंज–अलीगंज मार्ग को रायबरेली-फैजाबाद राज्य मार्ग से जोड़ते हुए निर्माण किया जा
3.मिल्कीपुर–आमानीगंज–रुदौली–भेलसर मार्ग को 4 लेन में बदला जाए।4. मिल्कीपुर पेट्रोल पंप–हैरिंग्टनगंज–खजुरहट को
इलाहाबाद-अयोध्या राज्य मार्ग से जोड़ते हुए 4 लेन में शामिल किया जाए।5. थाना रौनाही–एनएच-27–ड्योढ़ी महात्मा गांधी–घोड़वल–इमामगंज मार्ग को 2 लेन में बदला जाए।6. रायबरेली–अयोध्या राज्य मार्ग के सुचितागंज बाज़ार से नवाबगंज तक 4 लेन, तथा देमवा घाट पुल रोड का पुनः निर्माण किया जाए।7. सुल्तानपुर–अयोध्या राज्य मार्ग को 4 लेन में बदला जाए।8. मसौधा–सरियावां–सोहावल बाज़ार मार्ग को चौड़ा करते हुए 4 लेन में परिवर्तित किया जाए।सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि ये प्रस्ताव जनहित से जुड़े हैं और इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। उन्होंने आशा जताई कि मंत्री नितिन गडकरी शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे।जनता को मिलेगा लाभ
प्रस्तावित सड़कों के निर्माण से अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा। पर्यटन, व्यापार और धार्मिक आवागमन में तेजी आएगी तथा यातायात में भीड़भाड़ की समस्या से राहत मिलेगी।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432