श्रावण के दूसरे सोमवार पर अयोध्या धाम में उमड़े शिव भक्त, डीएम-एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और सुविधाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
अयोध्या।पावन श्रावण मास के दूसरे सोमवार को अयोध्या धाम में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नया घाट सहित विभिन्न घाटों पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने नया घाट पहुंचकर श्रद्धालुओं की आवाजाही और जलाभिषेक के लिए की गई व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।अधिकारियों ने मेला कंट्रोल रूम में पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, पेयजल, शौचालय, भीड़ प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की।डीएम व एसएसपी ने मेला ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कांवरियों और श्रद्धालुओं के आवागमन वाले मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ती है या कोई अन्य समस्या होती है तो तत्काल मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाए।
श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार करने एवं उन्हें हर संभव सहायता देने की अपील करते हुए अधिकारीद्वय ने यातायात डायवर्जन प्लान को सख्ती से लागू कराने और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी ने बैरिकेटिंग, रूट डायवर्जन, अग्निशमन दल की तैनाती, खोया-पाया केंद्र व वालंटियर्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या धाम में श्रद्धा के इस पर्व के दौरान शांति, सद्भाव एवं अनुशासन बना रहे, यह सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, सीओ अयोध्या, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432