सीएचसी रुदौली में महिला दरोगा पर भूतपूर्व सैनिक गार्ड से बदसलूकी का आरोप, वीडियो वायरल।
अयोध्या। रुदौली कोतवाली में तैनात महिला दरोगा दीपशिखा एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। आरोप है कि उन्होंने सीएचसी रुदौली में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात भूतपूर्व सैनिक गार्ड सुधाकर पांडेय से अभद्रता की। जानकारी के अनुसार, महिला दरोगा ने सीएचसी के पास सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। जब गार्ड ने गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, तो दरोगा ने नाराज होकर थाने से फोर्स बुला ली और गार्ड को धमकाया।
गार्ड सुधाकर पांडेय भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में सीएचसी रुदौली में सुरक्षा गार्ड की सेवा दे रहे हैं। वायरल वीडियो में कथित तौर पर दरोगा दीपशिखा को गार्ड से बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, न्यूज वेब इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दरोगा दीपशिखा का नाम पहले भी इस तरह के विवादों से जुड़ चुका है। उन पर पूर्व में भी अभद्रता के आरोप लग चुके हैं, जिससे उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432