अवैध बजरी के 07 ट्रेक्टर जब्त कर पांच को किया डिटेन।

SHARE:

अवैध बजरी के 07 ट्रेक्टर जब्त कर पांच को किया डिटेन।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

थाना सदर चित्तौड़गढ. पुलिस द्वारा शनिवार को अवैध बजरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर टीमे गठीत कर अलग अलग स्थानो पर कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी के कुल 07 ट्रेक्टर जब्त कर पांच व्यक्तियों को डिटेन किये।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध बजरी की धरपकड़ हेतू अभियान चलाया जा रहा है, एएसपी सरिता सिंह व वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ निरंजन प्रताप सिंह पु.नि. के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ से अवैध बजरी की धरपकड़ हेतू कुल सात पुलिस टीमो का गठन किया जाकर गठित टीमो को अवैध बजरी की धरपकड़ करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। गठित टीमों द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानो पर अवैध बजरी के कुल 07 ट्रेक्टर जब्त किये, जिसमे से दो ट्रेक्टर लावारिस मिले जिन्हे भी जब्त कर पांच आरोपियों को डिटेन किये। उक्त कार्यवाही पर एम.एम.आर.डी एक्ट व चोरी के पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गयी।

*डिटेन आरोपी-*
उदय लाल पुत्र भैरू लाल भील उम्र 20 साल निवासी मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौडगढ, भैरू लाल पुत्र वजेराम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी धाकड मौहल्ला सेंती चित्तौडगढ जिला चित्तौडगढ़, सुरेश भील पुत्र भुरा लाल भील उम्र 19 साल निवासी उपरेडा थाना राशमी जिला चित्तौडगढ, कुणाल सिंह पुत्र शौकिन सिंह उम्र 21 साल निवासी बराडा रामनगर थाना सदर चित्तौडगढ व दिनेश पुत्र गेहरी लाल उम्र 25 साल निवासी घाघसा थाना सदर चित्तौडगढ।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment