आवलहेड़ा स्कूल मे बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाला अध्यापक गिरफ्तार।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
थाना बेगू क्षेत्र के आवलहेड़ा स्कूल मे बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाला अध्यापक को बेगूं थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 17 जुलाई को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ के समक्ष ग्रामवासी आवलहेड़ा ने पेश होकर एक लिखित रिपोर्ट पेशकर बताया कि स्कूल मे कार्यरत अध्यापक शम्भूलाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी बच्चों के साथ अश्लील हरकते करता है वगैरा रिपोर्ट की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अध्यापक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। 18 जुलाई को थानाधिकारी बेगू व एसडीएम बेगू ने महात्मा गाधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आवलहेड़ा पहुच विद्यालय मे अध्ययनरत बालको से रिपोर्ट मे अकित तथ्यो के सम्बध मे जानकारी प्राप्त की गई तो घटना सही होना पायी गई। जिस पर पीड़ित पक्ष के वारिसान के द्वारा मौके पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना बेगू पर बीएनस, आईटी एक्ट, पोक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पजिबद्व किया जाकर वृत्ताधिकारी रावतभाटा कमलप्रसाद मीणा द्वारा मौके पर पहुच अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। पीड़ितगण के बयान लेखबद्व किये जाकर मेडीकल टीम को मौके पर बुलाया जाकर मेडीकल मुआयना करवाया गया व एफएसएल टीम के द्वारा मौके पर पहुच घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये जाकर आरोपी शम्भूलाल पुत्र घीसालाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी थाना बेगू को शुक्रवार को गिरप्तार किया जाकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत कुछ बच्चो के साथ अश्लील हरकते करते हुए विडीयो बनाना अनुसन्धान से पाया गया। आरोपी को शनिवार को न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी का पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाकर गहनता से अनुसन्धान जारी है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432