घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।

SHARE:

घर में घुसकर महिलाओ के साथ मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने घर में घुसकर मुकदमा उठाने की धमकी देकर महिलाओ के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है एंव घटना में प्रयुक्त पाईप, डण्डा तथा मोटर साईकिल बरामद।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 11जुलाई 2025 को प्रार्थीया तब्बसुम बानो पूत्री युसुफ खान उम्र 20 साल निवासी जावद दरवाजा, निम्बाहेडा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की, कि मेरी बहन ने उसके पति व सास के विरुद्ध दहेज प्रताडना का मुकदमा दर्ज करवा रखा है जिसकी जांच महिला थाना चितौडगढ में चल रही है। उक्त कार्यवाही से नाराज होकर दिनांक 08 जुलाई 2025 को शाम 5.00 बजे आरोपी शोएब व नदीम खां दोनो जबरन घर में घुसकर हाथ में लोहे के सरिये व पाईप से मुझे तथा मेरी बहन व मेरी दादी को अकेले देखकर मारपीट की। मेरे माता पिता बाहर गये हुए थे। अभियुक्तगण के हमले से मेरी बहन मैं व मेरी दादी घायल हो गये व हम सबके चोटें आई। तथा हमारे घर में कुलर और अन्य सामान में तोड फोड कर सामान अस्त व्यस्त कर दिया। हमने पिता को फोन करने की कोशिश की तो आरोपियों ने हमारे फोन छिन लिये और उनको जमीन पर पटक दिया। हमारे द्वारा जोर जोर से चिल्लाने पर मेरा भाई युनुस भी जो बाहर गया हुआ था वह भी आवाज सुन कर आ गया। सभी अभियुक्तगण ने उसके साथ भी मारपीट की जिससे उसके भी चोटें आई। आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि तुम्हारी बहन ने जो मुकदमा किया है वो उठा लेना अभी तो तुम्हे हमारे आंतक का ट्रेलर ही दिखाया है वगैरा रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैडकानि तेजसिंह के जिम्मे किया गया घटना को शीघ्र ट्रेस आउट कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डिवाईएसपी ब्रदीलाल राव के नेतृत्व में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा द्वारा एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी 01. शोएब उर्फ गोलु पिता शाहिद खान उम्र 27 साल निवासी पशु चिकित्सालय के पिछे, ईश्क्काबाद, निम्बाहेडा ज एंव 02. नदीम खान पिता मोहम्मद लतीफ खान उम्र 37 साल निवासी नया निम्बाहेडा को नियमानुसार गिरफ्तार कर उनकी निशादेही से घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पाईप, बांस का डण्डा व एक मोटर साईकिल अपाचे बरामद की गई। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम:-
थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ,हैडकानि. तेजसिंह ,कानि. रामचन्द्र, प्रमोद कुमार

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment