साकेतवासी बाबू बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन।

SHARE:

साकेतवासी बाबू बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन।

संजय यादव, अयोध्या

अयोध्या। साकेतधाम के श्रद्धेय नागरिक बाबू बालेश्वर राय की प्रथम पुण्यतिथि पर कंचन भवन परिसर में दो दिवसीय भक्ति-संस्कार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पहले दिन श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत रामचरितमानस पाठ संपन्न हुआ, जिसमें विद्वान आचार्यों एवं श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण सहभागिता की।

दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पूरे वातावरण में भक्ति, सेवा और स्मृति का अनुपम संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर कंचन भवन के पीठाधीश्वर महंत श्री विजय दास जी महाराज ने कहा, “बाबू बालेश्वर राय जी एक धर्मनिष्ठ, कर्तव्यपरायण एवं समाजसेवा को समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने जीवन से सदैव दूसरों को प्रेरित किया। उनकी पुण्य स्मृति हमारे लिए पथप्रदर्शक बनी रहेगी।”

कार्यक्रम में अयोध्या के अनेक संत-महंत, गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment