सीबीईओ व अतिरिक्त सीबीईओ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा का निरीक्षण किया।

SHARE:

सीबीईओ व अतिरिक्त सीबीईओ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा का निरीक्षण किया।

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया

नवनियुक्त सीबीईओ गोवर्धन लाल जी देवत एवं अतिरिक्त सीबीईओ हेमंत जी जोशी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादसोड़ा का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय के बारे में विस्तार से समझाया एवं नामांकन में वृद्धि बोर्ड परीक्षा परिणाम में तरक्की एवं आपसी सामंजस्य के साथ बच्चों का गुणात्मक सुधार एवं शैक्षिक उनयन के साथ विद्यालय की विभिन्न योजनाओं में भागीदारी के साथ कार्य करने की विस्तार से जानकारी दी जिसमें प्रधानाचार्य रमेश चंद्र जी सुथार ने उद्बबोधन दिया और आभार व्यक्त किया स्वागत राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गंगा राम खटीक ने किया शिक्षक समस्याओं के की बात कही जिसके निदान के लिए सीबीईओ एवं अतिरिक्त सीबीईओ ने हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया जुलाई के अंतिम दिनांक को सेवानिवृत होने वाले हमारे विद्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रतन गिरी गोस्वामी का सीबीईओ एवं अतिरिक्त सीबीईओ द्वारा ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment