- खुलेआम बिक रहे मादक पदार्थ
युवाओं को बना रहे निशाना।
अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ता नशे का कारोबार,पुलिस पर उठ रहे सवाल
अयोध्या।गोशाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी चौराहा, नगहरा, तेजापुर, राम महर, टंडौली, समदा, रामगंज, अमसिन, बंदनपुर जैसे अनेक गांव इन दिनों नशे के जाल में जकड़ते जा रहे हैं। गांजा, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे स्थानीय आबादी खासकर नवयुवक बड़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।
स्थानीयों का आरोप – पुलिस की मिलीभगत से फलफूल रहा धंधा
क्षेत्रीय सूत्रों का कहना है कि यह काला कारोबार कथित रूप से पुलिस की शह पर चल रहा है। आरोप है कि मादक पदार्थों के सौदागर ‘सुविधा शुल्क’ देकर कानून से ऊपर बने हुए हैं और खुलेआम नशे की सौदेबाजी कर रहे हैं।
युवाओं में बढ़ रही नशे की लत, अभिभावक चिंतित
गांवों में नशे की बढ़ती लत से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र के युवा हो रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र तक नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। चिंतित अभिभावकों की मानें तो उन्होंने कई बार स्थानीय प्रशासन को सूचित किया, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भय के कारण लोग खुलकर बोलने से भी डरते हैं।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी सदर से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर करवाई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432