सेवानिवृत्त सैनिकों के हवाले अस्पतालों की सुरक्षा, 77 की तैनाती, जल्द बढ़ेगी संख्या।
अयोध्या।स्वास्थ्य विभाग ने जनपद अयोध्या के अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से अब यह जिम्मेदारी सेवानिवृत्त सैनिकों को सौंप दी है। वर्तमान में जिले के विभिन्न अस्पतालों में 77 रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की जा चुकी है, जबकि आगामी 10 दिनों में और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण बोर्ड, गोरखपुर के अयोध्या प्रभारी सूबेदार राजेंद्र भारती ने बताया कि उनकी संस्था अब तक कई सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों, जैसे एलआईसी आदि में सुरक्षा सेवाएं दे रही है। अब राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में भी सेवानिवृत्त सैनिकों की तैनाती की गई है।उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, राजकीय श्रीराम चिकित्सालय, सीएचसी सोहावल, पूरा बाजार व रुदौली में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पूरी कर दी गई है।जिला चिकित्सालय अयोध्या-21
जिला महिला चिकित्सालय-
राजकीय श्रीराम चिकित्सालय – 5
सूबेदार भारती ने बताया कि यह सभी सुरक्षा कर्मी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में कार्य करेंगे। शेष बचे अस्पतालों में भी जल्द ही रिटायर्ड सैनिकों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के इस नए मॉडल से मरीजों व तीमारदारों को अस्पताल परिसर में बेहतर सुरक्षा और व्यवस्था मिलने की उम्मीद है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432