राम भवन मौर्य को मिला नया जीवन : जीते हृद‌याघात से जंग।

SHARE:

राम भवन मौर्य को मिला नया जीवन : जीते हृद‌याघात से जंग।
स्टेमी अटैक के बाद टेनेक्टा प्लेस इंजेक्शन से जिला अस्पताल में हुआ सफल इलाज

अयोध्या।राम भवन मौर्य, निवासी अयोध्या, ने मंगलवार रात हृदयाघात (स्टेमी) जैसी गंभीर अवस्था से जंग जीतकर नया जीवन पाया। रात लगभग 1:00 बजे सीने में असहनीय दर्द उठने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय, अयोध्या के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने त्वरित जांच के लिए ईसीजी कराया, जिसमें गंभीर हृदयाघात (ST-Elevation Myocardial Infarction – STEMI) की पुष्टि हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राम भवन को डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान की संस्तुति पर टेनेक्टा प्लेस इंजेक्शन दिया गया। इस महंगे जीवनरक्षक इंजेक्शन की बाजार कीमत ₹4900 है, परंतु उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत यह जिला अस्पताल में निशुल्क उपलब्ध कराया गया।टेनेक्टा प्लेस इंजेक्शन कोरोनरी धमनी में जमे रक्त के थक्के को तुरंत घोलने में सक्षम है, जिससे हृदय को पुनः रक्त संचार मिलने लगता है। समय पर उपचार मिलने से राम भवन की जान बच गई और उन्होंने मौत को मात दी। डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय द्वारा हृदयाघात के मरीजों के लिए टेनेक्टा प्लेस जैसी जीवनरक्षक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यह पहल राज्य में आकस्मिक हृदय रोग से होने वाली मृत्यु दर को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
परिजनों ने राम भवन के जीवन की रक्षा के लिए चिकित्सकों और सरकार का आभार व्यक्त किया।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment