उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन अयोध्या शाखा की बैठक हुई संपन्न।
संजय यादव,अयोध्या।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट उपजा के अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में 17 जुलाई 2025 को सहादतगंज स्थित एक होटल के सभागार में 2:00 बजे स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक राकेश तिवारी की अध्यक्षता में एवं संचालन अजय श्रीवास्तव (अज्जू ) ने किया बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद अयोध्या में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट (उपजा)संगठन संगठन को जनपद में मजबूती के साथ खड़ा करने पर विचार विमर्श किया गया बैठक में उपस्थित साथियों ने अपने वक्तव्य दिए एवं निर्णय लिया गया कि जल्द ही इसी माह जुलाई के महीने में बैठक करके संगठन के पदाधिकारी चयन किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से अजय श्रीवास्तव (अज्जू ) रविकांत आर्य राम शंकर श्रीवास्तव रज्जू सिंह जयप्रकाश गुप्ता अमित कुमार रवि मौर्य सुधाकर निर्मल पांडे अरविंद यादव सोनू चौधरी अमरेश सिंह (मोनू )सहित कई दर्जन पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432