अवैध टोपीदार बन्दुक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
सदर निम्बाहेड़ा की बिनोता चौकी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बन्दुक एक नाल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान के आदेश पर जिले में की जा रही विशेष नाकाबंदी के दौरान लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा संजय शर्मा पु नि. के निर्देश पर बिनोता चौकी के एएसआई प्रदीपकुमार, कानि. दिनेशकुमार व नारायणलाल द्वारा सदर निम्बाहेड़ा थाने के बिनोता निवासी 29 वर्षीय रवि ढोली पुत्र मदनलाल ढोली के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बन्दुक एक नाल को जब्त कर आरोपी को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसधांन जारी है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432
Post Views: 39