श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल गोडवाड परगना की कार्यकारणी घोषित।

SHARE:

श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल गोडवाड परगना की कार्यकारणी घोषित।

देसूरी,पाली

श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल गोडवाड परगना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के के कैप्टन मुंडारा ने अपनी कार्यकारणी की घोषणा करते हुए गैरालालजी चामुंडेरी,छगनजी नाडोल,गोरधनजी फालना,चंदशेखर जी घाणेराव,कांतिलाल जी मुंडारा,रतनजी पदरा डा, मांगीलालजी देसूरी को संरक्षक बनाया गया।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर सुरेशजी देसूरी व मांगीलालजी मुंडारा,महामंत्री महेंद्र मेवाड़ा घाणेराव,कोषाध्यक्ष धनराजजी देसूरी,मंत्री बाबूलालजी दादाई व रमेश जी नाडोल,संगठन मंत्री दलपतजी बाली को नियुक्त किया गया। इसी प्रकार सहलाकार समिति में लादूरामजी सादड़ी, जसवंतराजजी चामुंडेरी,लक्ष्मीनारायणजी घाणेराव,बाबूलालजी A मेवाड़ा बिजोवा,खूमजी मेवाड़ा देसूरी,मोडीलाल जी झीलवाड़ा को मनोनीत किया गया।
कार्यकारणी के सदस्य के पद पर छोगालालजी झीलवाड़ा,प्रकाशजी जे देसूरी,मांगीलालजी डी.देसूरी,केशरीमलजी घाणेराव,बाबूलालजी एल देसूरी,किशोरजी ढोला व शंकर जी जाटों का गुड़ा को नियुक्त किया गया। अध्यक्ष कैप्टन ने बताया कि परगना के रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यकारणी की घोषणा की गई है। आगे कार्यकारणी का और भी विस्तार किया जायेगा।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment