यात्रा पश्चिमालाप” का आयोजन कलाकारों ने
दी रंगारंग प्रस्तुतियां।
पाली/
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित “यात्रा पश्चिमालाप” कार्यक्रम के तहत पाली जिले के 7 ब्लॉकों के स्थानों पर एल एन मंत्री जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आज बालराई ग्राम में आयोजिन किया गया।
भव्य आयोजन की शुरुआत के विभिन्न प्रकार के सिर पर दीप रख कर शानदार नृत्य किया गया ।राजस्थान के कालबेलिया नृत्य भी जबरदस्त एव उत्साहपूर्वक प्रस्तुति प्रदान की गई। अलवर कलाकारो के साथ देश विदेश ख्याति प्राप्त के सांस्कृतिक आयोजन में समा बांध दिया
कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एलएन मंन्त्री मौजूद रहे । रानी उपखंड अधिकारी शिवा जोशी सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित तहसीलदार मनोहर सिंह , मुख्य लोक शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह रानी प्रधान श्रीमती श्याम कंवर एव कृषि मंडी के अध्यक्ष गिरधारी सिंह मेड़तिया। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहन भाटी बालराई सरपंच केसाराम कुमावत एव ग्राम विकास अधिकारी भेराराम प्रधानाचार्य ओम प्रकाश तंवर , नारायण लाल कुमावत एवं ताज मोहम्मद, नारायण सिंह शक्तावत के साथ के नागरिक उपस्थिति थे
कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करना और आमजन को पश्चिम क्षेत्र की संस्कृति से परिचित कराना है। जिसमे राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भाग लेंगे कार्यक्रम में नृत्य राजस्थान
2 भपंग वादन राजस्थान
3 भवाई नृत्य राजस्थान
4 सौगि सोंगी मुखौटे महाराष्ट्र
5 समई /देखनी गोवा समई
6 सिददी धमाल गुजरात
7 डायरा गायन गुजरात
8 डांगी नृत्य गुजरात

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432