सरकार की साख पर लग रहा दाग बेलगाम हैं तहसीलकर्मी,बढ़ती दलाली।

SHARE:

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सदर तहसील, योगी सरकार की साख पर लग रहा दाग
बेलगाम हैं तहसीलकर्मी, बढ़ती दलाली।

संजय यादव,अयोध्या।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों और जीरो टॉलरेंस की नीति के बावजूद भी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले की सदर तहसील में तो मानो रिश्वतखोरी और दलालशाही का ऐसा बोलबाला है कि आम जनता का छोटा-सा काम भी सुविधा शुल्क के बिना नहीं हो पा रहा।अब तक जिले में आधा दर्जन से अधिक लेखपालों और अधिकारियों के खिलाफ घूसखोरी के मामलों में निलंबन व गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन सुधार के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति हो रही है।
विगत तहसील दिवस का हाल इस व्यवस्था की पोल खोलता है, जब सौ से अधिक शिकायतों में से मात्र पांच मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इससे अधिकारियों की कार्यशैली और जनता के प्रति उनके रवैये पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।
सदर तहसील में दाखिल खारिज जैसे सीधे-साधे मामलों में भी हजारों की वसूली के बिना आदेश पारित नहीं हो रहे हैं। आरोप है कि वहां कार्यरत लेखपाल और कानूनगो मौके की जांच और बयान के नाम पर आम नागरिकों को महीनों दौड़ाते हैं। जमीन से जुड़े मामलों में दलालों का पूरा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो खुलेआम अवैध कब्जों से लेकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बड़े सौदे करा रहे हैं।
राम मंदिर के बाद जमीनों की मांग, बढ़ा भ्रष्टाचार
सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अयोध्या में जमीनों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। इस बढ़ती मांग ने तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ‘कमाई का सीजन’ बना दिया है। शिकायतें हैं कि जमीन की खरीद-फरोख्त, दाखिल-खारिज और कब्जेदारी से जुड़े मामलों में ₹5000 से ₹40,000 प्रति विस्वा तक की रिश्वत खुलेआम ली जा रही है।
बाग विजेशी मामला बना मिसाल, फिर भी नहीं सुधरे हालात
हाल ही में सामने आए बाग विजेशी प्रकरण में फर्जी पत्र के आधार पर बड़ी रकम लेकर सरकारी भूमि की दाखिल-खारिज कर दी गई। मामले का संज्ञान लेकर आदेश तो निरस्त कर दिया गया और एफआईआर भी हुई, लेकिन कार्रवाई आज भी ठंडे बस्ते में पड़ी है।
शिकायतों पर नहीं हो रहा कोई ठोस एक्शन
राजस्व विभाग की इस कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर एक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने खुलकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अधिकारियों-कर्मचारियों की इस लापरवाही और रिश्वतखोरी ने योगी सरकार की छवि को धूमिल कर दिया है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई