अयोध्या की पुण्यभूमि पर माँ आदिशक्ति सेवा सदन का भूमि पूजन 25 जुलाई को।

SHARE:

अयोध्या की पुण्यभूमि पर माँ आदिशक्ति सेवा सदन का भूमि पूजन 25 जुलाई को।

वृद्धाश्रम व कन्या कुलम् की स्थापना हेतु भव्य आयोजन, संतों का सान्निध्य व भजन संध्या का आयोजन

संजय यादव,अयोध्या।

प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली, पावन अयोध्या धाम में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। माँ आदिशक्ति सेवा सदन द्वारा जनसेवा व नारी सशक्तिकरण को समर्पित माँ आदिशक्ति वृद्धाश्रम एवं कन्या कुलम् की आधारशिला हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को बड़े श्रद्धा भाव से किया जाएगा।
यह भव्य कार्यक्रम कटरा से टिकरी रोड पर 500 मीटर आगे, ग्राम उमरिया, विकास प्राधिकरण क्षेत्र, अयोध्या में संपन्न होगा।
इस विशेष अवसर पर अयोध्या धाम और भारत के अनेक प्रतिष्ठित संत-महात्मा अपने श्रीमुख से आशीर्वचन प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में वक्तागण समाजहित में हो रही इस पहल — वृद्धाश्रम व कन्या शिक्षा केंद्र की स्थापना — के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे। साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता व उनके प्रभाव पर भी चर्चा की जाएगी।

आयोजन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भगवद प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। इसी क्रम में रात्रि 8 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका स्वाती मिश्रा एवं भजन गायक आलोक कुमार जी अपनी मधुर भक्ति प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिरस में सराबोर करेंगे।

इस आयोजन की संरक्षक एवं प्रमुख प्रेरणास्रोत पंडित गौरांगी गौरी जी ने सभी श्रद्धालुजनों, समाजसेवियों और धर्मप्रेमियों से अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें और मानव सेवा के इस नव प्रयास को सफल एवं फलदायी बनाएं।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई