बैठक में अम्बे माता तीर्थ के विकास में लिए कई निर्णय।
देसूरी,पाली
अम्बे माता संतोषी माता ट्रस्ट देसूरी की साधारण सभा का मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें प्रमुख प्रस्ताव लिए गए। अम्बे माता संतोषी माता ट्रस्ट के अध्यक्षता में आयोजित हुई। अध्यक्ष सोहनलाल चौधरी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़ सचिव सोहनलाल सोनी कोषाध्यक्ष हीरादास वैष्णव मोतीलाल माली घनश्याम छिपा श्रवण वैष्णव कमलेश सोनी शिवलाल सोनी प्रेम पूरी पुजारी भरत दवे उपस्तिथ थे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432
Post Views: 34