एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हुआ वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।
वृक्षारोपण ही हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध जल और स्वस्थ जीवन दे सकता – डॉ. डी.आर .चौधरी
महबूबगंज, अयोध्या। पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर महबूबगंज (पीएचसी) परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर महबूबगंज के
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.आर. चौधरी ने किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। डॉ. चौधरी ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “आज के समय में तेजी से हो रहे शहरीकरण और प्रदूषण के बीच वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है, जो हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध जल और स्वस्थ जीवन दे सकता है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान एक भावनात्मक और जागरूकता से परिपूर्ण प्रयास है, जो लोगों को प्रकृति से जोड़ता है। अगर हम अपनी माँ से प्रेम करते हैं तो हमें प्रकृति से भी उतना ही प्रेम करना चाहिए क्योंकि वह भी हमें जीवन देती है।”
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। “प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किए बिना स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी है। पेड़ लगाना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार है,” l डॉ. डी .आर. चौधरी के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित एएनएम गीता देवी, आशा कार्यकत्री मांगीता देवी और बिन्दु मिश्रा ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया और लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला को अपने बच्चों के साथ एक पेड़ लगाना चाहिए, जिससे उनमें प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता बढ़े। स्थानीय नागरिकों ने भी इस अभियान की सराहना की और पौधों की देखरेख का दायित्व स्वयं उठाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पर्यावरण शिक्षा और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूती से स्थापित करता नजर आया।
यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के साथ जनजागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी बन रही है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432