पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई संपन्न।
दर्जनों नए डीलरों ने सदस्यता ग्रहण की
अयोध्या।पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक अयोध्या धाम स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में नए कमेटी का गठन किया गया, साथ ही नए डीलरों को सदस्यता दिलाते हुए सम्मानित भी किया गया।
नई कमेटी के गठन में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, जिला महामंत्री टीएन तिवारी, जिला मंत्री रवि सिंह, कोषाध्यक्ष राम भवन वर्मा व जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा चुने गए।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि अवधेश प्रसाद जी को जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक के उपरांत श्री सिंह ने सांसद को डीलरों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में दर्शाया गया कि पेट्रोल पंप डीलरों का कमीशन बढ़ाया जाए, विकास प्राधिकरण द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों का उत्पीड़न बंद किया जाए, लाइसेंस शुल्क कम किया जाए, नगर निगम द्वारा पेट्रोल पंपों की सफाई व्यवस्था कराई जाए, पेट्रोल पंप पर बने शौचालय केवल ग्राहकों के लिए हो, न कि आम जनता के लिए।
नए डीलरों में सदस्यता पाने वालों में विनय सिंह राणा, संतोष यादव, राजकिशन सिंह , रामजीत सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
बैठक में कपिल देव दुबे, अनिल कुमार सिंह, अभय कुमार,विकास सिंह, अंगद वर्मा, रविकुमार सहित सैकड़ो डीलरों की उपस्थिति बनी रही

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432