शनि महाराज के मंदिरों मे श्रद्धालुओं का लगा तांता।

SHARE:

शनि महाराज के मंदिरों मे श्रद्धालुओं का लगा तांता।

चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया

शनि महाराज के मंदिरों मे भक्त श्रद्धालुओं की तांता खबर भादस़ोड़ा से कपासन उपखंड़ क्षैत्र के शनिवार महाराज आली में भगवान शनि महाराज मंदिर में सवेरे से ही भक्त श्रद्धालुओं ने भगवान शनिमहाराज को श्रीफल सरसों का तेल काला कपड़ा उड़द अगरबती प्रसाद शनिदेव चंढाया गया व शनिमहाराज की पूजा अर्चना की और नहीं कर देवता के दर्शन कर भगवान का लिया आशीर्वाद मंदिर में करीबन लाखों लोगों ने शनि के दर्शन किए भक्त पंडितों के पास बैठकर अपनी राशियों के बारे में एवं अपने घरों के बारे में भी जाप करवा रहे हैं मंदिर के पुजारी का ओसरा गोप गिरी क्या चल रहा है मंदिर कमेटी के गार्ड लगा रखे हैं जिसे भक्तों को लाइनों में लगकर शनिदेव के दर्शन करने का लाभ मिल रहा है

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment