पहलवान स्व.राम नरेश यादव (दरोगा पहलवान )के स्मृति में हुआ भव्य दंगल का आयोजन।

SHARE:

पहलवान स्व.राम नरेश यादव (दरोगा पहलवान )के स्मृति में हुआ भव्य दंगल का आयोजन।

संजय यादव अयोध्या

अयोध्या धाम। राजघाट बंधा तिराहा क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कुश्ती प्रेमी स्वर्गीय पहलवान रामनरेश यादव की स्मृति में 15 जुलाई ,मंगलवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। सरयू तट के पास बाटी वाले बाबा राज घाट बंधा तिराहा स्थान में आयोजित हुआ महा दंगल इस दंगल में जाने-माने पहलवानो ने हिस्सा लिया।
स्वर्गीय पहलवान राम नरेश यादव के सुपुत्र एवं पहलवान ओमवीर यादव से संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में दंगल कराया जा रहा हैं और अब लगातार राज घाट बंधा तिराहा में दंगल का आयोजन कराया जा रहा है। यह दंगल उनके बड़े भ्राता आयोजक पहलवान ओमवीर यादव के निर्देशन में होता है। राजघाट के सभी लोगों के सहयोग से हो रहा है आयोजित होने वाले दंगल में नामी गिरामी पहलवान भारत केसरी, पहलवान रामेश्वर यादव ने हिस्सा लिया है । उन्होंने बताया कि दंगल में लाखों रुपये की इनामी कुश्ती आयोजित हुआ । बाल पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्य अतिथि सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी,महंत संजय दास जी महाराज के निर्देशन में कुश्तियां का संचालन कराया गया। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय पहलवान रामनरेश यादव कुश्ती प्रेमी थे और उन्होंने अपने जीवन काल में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया। यही कारण है कि कौशल्या घाट को आज पहलवानों के नाम से जाना जाता है। यहां के पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गांव, क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के आयोजक पहलवान ओमवीर यादव, द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियो का साफा एवं माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संकट मोचन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास, महंत एवं अभिराम दास वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी,विवेक दास, विराट दास, शिवम श्रीवास्तव, अभिनायक पहलवान भारत केसरी, रामेश्वर यादव पहलवान, शरद यादव, इंद्र बहादुर पहलवान, चौधरी, पार्षद सुल्तान अंसारी,मुकेश यादव, संजय यादव, राम देव पहलवान, सचिन यादव, आदि हजारों संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment