अयोध्या शरीफ में उर्से मखदूमुल आरफीन 6-7 मोहर्रम को होगा आयोजित
इस्लामी रिवायतों के साथ चादरपोशी, कुल शरीफ और लंगर का आयोजन, देशभर से आएंगे उलेमा और कव्वाल।
संजय यादव,अयोध्या।
दरगाह हज़रत मखदूम शेख शमसुद्दीन फरियाद रस्स रहमतुल्लाह अलैह (अलीहिर्रहमः) अयोध्या शरीफ में इस वर्ष उर्से मखदूमुल आरफीन का भव्य आयोजन 6 और 7 मोहर्रम 1447 हिजरी को किया जाएगा। यह आयोजन इस्लामी रिवायतों, अमन, भाईचारे और सूफियाना परंपराओं के प्रचार-प्रसार को समर्पित रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ 6 मोहर्रम को मगरिब की नमाज़ के बाद इल्मा-ए-दीन की महफिल और लंगर से होगा। 7 मोहर्रम को सुबह 9 बजे कुल शरीफ, 10 बजे महफिले कुल शरीफ और जोहर की नमाज के बाद हुसैनी लंगर का आयोजन होगा। इस दो दिवसीय उर्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संयोजक मासिक पत्रिका गागर में सागर के संपादक एवं इस्लामी स्कॉलर जियाउल लतीफ होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सज्जादानशीन दरगाह हज़रत मखदूम अली शाह मियां अयोध्या शरीफ हबीब गुलाम नबी करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि व वक्ता के तौर पर देशभर से प्रसिद्ध उलेमा-ए-इकराम की शिरकत सुनिश्चित है, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
मुफ्ती मुनीरुद्दीन अहमद (लखनऊ)
शाह आलम खान (दरगाह हज़रत अली अहमद मशहदी, बहराइच)
अहमद इजा आसिफी (नालंदा, बिहार शरीफ) मौलाना मोहम्मद उवैस (बस्ती)मौलाना रशादुल कादरी (गोंडा)मोहम्मद सफीक रज़ा (बहराइच)इसके अतिरिक्त देशभर से दर्जनों उलेमा और मशहूर कव्वाल हजरात भी इस महफिल में शिरकत करेंगे।
आयोजन समिति में सहयोगी: मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे भाई, मोहम्मद हसीब (समाजसेवी), मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रईस, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद अकीक अहमद, अयोध्या मुस्लिम अंजुमन के सदस्यगण व अन्य। कार्यक्रम संयोजक: कासिम शरीफ चौधरी। इस अवसर पर अयोध्या मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ खान शाहिद खान ने कहा कि “यह आयोजन सूफियाना परंपराओं को जीवंत रखने का एक प्रयास है। हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि इस मुकद्दस महफिल में समय से शिरकत कर फयाज और बरकत हासिल करें।”
इस अवसर पर वक्त बारी ताला सेक्रेटरी आसिफ नवाब समाजसेवी असलम पठान मोहम्मद आसिफ खान शाहिद खान सेक्रेटरी अयोध्या मुस्लिम अंजुमन जाहिद वारसी अभी रामदास वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी मोहम्मद सिराज शेख मोहम्मद शाहबाज शेख मोहम्मद साहब से लक्ष्मण घाट चौकी इंचार्ज सहयोग था l

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432