ट्रेलर चोरी कर खुर्दबुर्द करने के मामले में वांछित पांच हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार।

SHARE:

ट्रेलर चोरी कर खुर्दबुर्द करने के मामले में वांछित पांच हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार।

नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

ढाई साल पुराने ट्रेलर चोरी व खुर्द बुर्द करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा को उदयपुर जिले के फतेहनगर से गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को निम्बाहेड़ा के बड़ौली रोड़ इश्क्काबाद मस्जिद के पास से नासिर खान पुत्र अहमद खान का एक अशोक लिलेण्ड ट्रेलर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुरज कुमार के जिम्मे किया गया।
अनुसंधान के दौरान आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज एंव मुखबीरान के माध्यम से ज्ञात आया कि उक्त ट्रेलर को एमपी के नीमच जिले के जावद थानांतर्गत गुरूतलाई मोरवन निवासियांन धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा बन्जारा एंव राजमल बन्जारा पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा द्वारा रात्री के समय मे चोरी करके ले जाना पाया गया।
एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एंव थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन मे अनुसंधान अधिकारी एएसआई सुरज कुमार व जाब्ता कानि. रणजीत, राकेश व विरेन्द्र द्वारा पिछले ढाई साल मे आरोपियों के सकुनत पर तलाश की गई, जहॉ से मालुमात चली की आरोपियों द्वारा अपनी जमीन-जायदाद मकान बेच कर चले जाना ज्ञात आने पर आसुचना संकलन के माध्यम एंव मुखबीर के माध्यम से आरोपियों के संदिग्ध ठिकानो पर और गुजरात, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र मे भी कई कई जगह पर तलाश की गई।
23 जून को पुलिस को सुचना मिली की आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा अपना नाम पता बदल कर आकोला, फतेहनगर के आस पास कही रह रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन कर वांछित आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा पुत्र दुर्गालाल जाति बन्जारा उम्र 36 साल निवासी गुरू तलाई मोरवन पुलिस थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी वर्तमान मे पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा है। 07 दिन का पीसी प्राप्त किया गया।
आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने गॉव से दुर अपना नाम पता जाति बदल कर रह रहा था, अभियुक्त द्वारा अपने पास आधार कार्ड मे किसी अन्य व्यक्ति का रखता था। किसी प्रकार का मौबाईल नही रखता था। आरोपी ने केरल तमिलनाडु में फरारी काटी थी।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment