आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो,कोताही बर्दास्त नहीं-मंत्री कुमावत

SHARE:

कैबिनेट मंत्री कुमावत ने जनसुनवाई
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो,कोताही बर्दास्त नहीं-मंत्री कुमावत

पाली।

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने आज गुरूवार को जिले के सुमेरपुर में उनके कार्यालय में जनसुनवाई की और आमजन की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिये संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। इस अवसर पर समस्याओं में उन्होंने पानी बिजली सड़क एवं अन्य की समस्याओं को सुना और संबधित अधिकारी से जानकारी लेकर समाधान के लिये कहा।
सुमेरपुर ,तखतगढ़, शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में सुनवाई में पहुंचे।इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय तखतगढ़ को सह शिक्षा के रुप में परिवर्तित करने और पुस्तकें व फर्नीचर के संबंध में सहमति प्रदान करने पर मौजूद ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद देवाराम चौधरी, समाजसेवी कमलेश रावल, मदनलाल बोहरा, छगनलाल बोहरा भारूदा, शंकर काकू सांडेराव, पंडित सुरेश गौड़, समेत मौजूद रहे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9417526432

Leave a Comment