सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पेंटर सालवी की मौत,दूसरा गंभीर घायल।

SHARE:

 सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पेंटर सालवी की मौत,दूसरा गंभीर घायल।

 

नरेन्द्र सेठिया,चितौडगढ

उदयपुर नेशनल हाईवे रोड़ पर एक ट्रक टमाटर से भरी हुई उदयपुर की तरफ जा रही थी बानसेन के पास चलती ट्रक का आगे का टायर फट जाने से ट्रक पलटी खाने से टमाटर और रोड पर बिखर गया और ट्रक पलटी खा गया जिसमें भादसोडा निवासी एक व्यक्ति ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार भादसोड़ा निवासी सांवरमल सालवी एवं उसका साथी दिनेश दोनों पेंटिंग के काम के लिए मंगलवार को अपने घर भादसोड़ा से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। तभी बानसेन के पास चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की तरफ जाता हुआ एक टमाटर से भरा हुआ ट्रक जिसका टायर फूट जाने से असंतुलित होकर डिवाइड पार करते हुए विपरीत दिशा में आ गया और उसी समय उस स्थान पर पेंटर सांवर और उसका साथी बाइक पर जा रहे थे उनको ट्रक ने चपेट में ले लिया और ट्रक पलटी खा गई। दुर्घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए एवं सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव एवं प्रदीप लड़ा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से हाईवे एंबुलेंस को सूचित कर दोनों गायलो को हाईवे एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सा के लिए चित्तौड़गढ़ भेजा जहां रास्ते में गंभीर घायल 38 वर्षीय पेंटर सांवरमल साल्वी पिता स्व शंकर लाल सालवी ने दम तोड़ दिया।

अन्य साथी 35 वर्षीय दिनेश खटीक पिता मोहन लाल निवासी हथीयाना को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में चिकित्सा के लिए भर्ती कराया गया।
सूचना पर भदेसर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कर जांच प्रारंभ कर दी।

मृतक गरीब परिवार से होकर पेंटिंग का काम करता था इसके एक भाई की पूर्व में दुर्घटना में मौत हो गई थी। अभी मृतक के एक बड़ा एक छोटा भाई है। पत्नी एवं सात वर्षीय बच्चा एवं 3 वर्षीय बच्ची व 70 वर्षी माता जो इसके साथ ही रहते हे।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9417526432

Leave a Comment