प्राधिकरण सचिव भाटी ने किया बाल गृहों का आकस्मिक निरीक्षण।

SHARE:

प्राधिकरण सचिव भाटी ने किया बाल गृहों का आकस्मिक निरीक्षण।

पाली।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह, पाली तथा राजकीय शिशु गृह, पाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा शिशु गृह की साफ-सफाई, बालकों के लिये स्वच्छ कपड़े, बिस्तर, भोजन व आहार, चिकित्सा व्यवस्था, पालनागृह, भवन की भौतिक स्थिति आदि व्यवस्थाओं के लिये् जायजा लिया।
साथ ही सचिव भाटी द्वारा गृह में आवासित बालकों से वार्तालाप कर गृह में मिलने वाली सुविधाओं तथा अध्ययन के संबंध में एवं सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों से उनकी परिवारजन से मुलाकात, न्यायमित्र द्वारा प्रकरण के संबंध में समय-समय पर अवगत करवाये जाने आदि के बारे में जानकारी ली। बालकों द्वारा गृह में पर्याप्त पोषित आहार तथा नाश्ते में आवश्यकतानुसार चाय एवं दूध उपलब्ध करवाया जाना बताया।
वर्तमान में बालकों के खेलने के लिये इंडोर गेम्स में केरम, सांप सीढ़ी, लुड़ो इत्यादि उपलब्ध है। सचिव भाटी द्वारा गृहों में आवासित बालकों हेतु मैत्रीपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाने एवं भवन की नियमित रूप से साफ-सफाई एवं स्वच्छ रखने हेतु निर्देश दिए। दौराने निरीक्षण समन्वयक कन्हैयालाल, न्यायमित्र खुमाराम परिहार आदि उपस्थित रहें।

——–

Leave a Comment