जल पुलिस की तत्परता से सरयू स्नान घाट पर डूब रहे युवक की बचाई जान।

SHARE:

जल पुलिस की तत्परता से सरयू स्नान घाट पर डूब रहे युवक की बचाई जान।

अयोध्या धाम।

प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम गुप्तार घाट में आज सरयू स्नान घाट पर मुस्लिम ख़ान पुत्र कुरान खान उम्र 40 पता झोपड़ी बर्मारा पबरपेटा असम के है।जो शराब पिये हुआ था नशे की हालात में स्नान करने की कोशिश करने लगा जिससे उसका पैर फिसल गया जिसके कारण वह जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा और बचाव बचाव की आवाज सुनते ही जो ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल अखिलेश स्थानीय गोताखोर अनिकेत मांझी,राहुल मांझी,गोविन्द मांझी,मन्नू मांझी शामिल रहें जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस व गोताखोरो की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment