अवध विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा की मौत पर एबीवीपी का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।
संजय यादव,अयोध्या।
अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग परिसर के बाहर सड़क दुर्घटना में छात्रा श्वेता शुक्ला की मौत के विरोध में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध रूप से खड़े ट्रकों को हटवाने, अनाधिकृत डिवाइडर बंद करने और पैदल पथ-रेलिंग की व्यवस्था की मांग की।राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि यह तीसरी ऐसी घटना है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यदि तीन दिनों में स्थाई समाधान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी।इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राओं ने कुलसचिव भवन के पास श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्वेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आंदोलन में इकाई अध्यक्ष राघवेन्द्र तिवारी, मंत्री दिवाकर चौरसिया, उपाध्यक्ष नेहा वर्मा ,इशिका गुप्ता, ऋषभ वर्मा, शशांक शेखर, आशुतोष राणा शिवम् मिश्र, आदर्श चतुर्वेदी, लवकुश निषाद, रवि सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432