प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर तक के स्कूल एवं सब सेंटर जर्जर अवस्था में।

SHARE:

चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी जर्जर हालत में अधिकांश स्कूल व सब सेंटर भवन, झालावाड़ जैसा हादसा होने की आशंका: पूर्व मंत्री जाड़ावत।

नरेन्द्र सेठिया चितौडगढ

  1. चितौडगढ राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर तक के स्कूल एवं सब सेंटर जर्जर अवस्था में है जिससे भविष्य में झालावाड़ जैसा बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है उन्होंने कहा की पूर्व की कांग्रेस सरकार में ऐसे भवनो की मरम्मत कार्य करने के लिए डीएमएफटी मद से बजट पास किया गया था टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी भवनों के मरम्मत कार्य को सरकार बदलने के बाद इस मद का पैसा रोकने के कारण कार्य अधरझुल में अटके हुए है उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की बस्सी के निकट बल्दरखा में स्कूल भवन मरम्मत की बाट जोह रहा है, मायरा, पालका का खेड़ा में भी ठेकेदार को पैसा रिलीज नही करने के अभाव में भवन मरम्मत का कार्य रुका पड़ा है आज आप सरकार में है पूर्व सरकारों को कोसने के बजाय में पूर्व में स्वीकृत कार्यों को पूरा करते तो ऐसे हादसे नही होते झालावाड़ हादसे से सबक लेते हुए चित्तौड़गढ़ में ऐसे हादसे नही हो उसके लिए जनप्रतिनिधियों को जनहित के कार्यों में रुकावट पैदा नही करनी चाहिए एवं ऐसे भवनों को चिन्हित करवाकर कार्य शुरू करवाना चाहिए जिससे भविष्य में जनहानि नही हो।
Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई