चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया एकलव्य ज्ञान केंद्र भदेसर में SDM ऋषि सुधांशु पांडे ने विद्यार्थियों को स्वलिखित पुस्तकें वितरित कीं।
नरेन्द्र सेठिया,भदेसर (चित्तौड़गढ़)।
एकलव्य ज्ञान केंद्र भदेसर में बुधवार को उपखंड अधिकारी (SDM) ऋषि सुधांशु पांडे ने विद्यार्थियों के बीच अपनी स्वलिखित शिक्षाप्रद पुस्तकों का वितरण कर एक प्रेरणादायी पहल की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए आगामी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन भी दिया।
कार्यक्रम में SDM पांडे ने अपनी शिक्षा यात्रा और लेखन के अनुभव साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को न केवल अध्ययन के प्रति नई ऊर्जा मिली, बल्कि आत्मविकास के लिए लेखन व अध्ययन की प्रेरणा भी मिली। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच का महत्व समझाते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर सवाल पूछे, जिनका समाधान अधिकारी ने सरल और प्रेरणादायक ढंग से किया।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432