अवध विश्वविद्यालय में प्रवेश काउंसलिंग अव्यवस्था की भेंट चढ़ी।
प्रवेश प्रभारी की लापरवाही से अभ्यर्थी परेशान, छात्र परिषद ने किया कुलसचिव कार्यालय का घेराव
अयोध्या।डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के दौरान भारी अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। काउंसलिंग के दूसरे दिन भी छात्रों को पानी, बिजली, पंखा और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ा। काउंसलिंग स्थल पर फैली इस अव्यवस्था को लेकर छात्रों में रोष व्याप्त हो गया।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया और प्रवेश प्रभारी शैलेंद्र कुमार व उप समन्वयक अनिल यादव को प्रक्रिया से हटाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जब तक काउंसलिंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होती, विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।राम भरोसे चल रही है काउंसलिंग- श्रेया शुक्ला
विभाग छात्रा प्रमुख श्रेया शुक्ला ने कहा कि, “काउंसलिंग राम भरोसे चल रही है। छात्राओं को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा, शौचालय की हालत दयनीय है। दूर-दराज से आई छात्राएं भटक रही हैं।
अव्यवस्था की सारी हदें पार-राघवेंद्र तिवारी
विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार ऐसी बदइंतजामी देखने को मिल रही है, जहां कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो आंदोलन तय-सुमेधा पाठक
छात्रा प्रतिनिधि सुमेधा पाठक ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल सुधार नहीं किया, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को बाध्य होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
काउंसलिंग भवन दीक्षा भवन तक लगभग एक किलोमीटर तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिस भवन में काउंसलिंग चल रही है वहां बिजली की सुविधा नहीं थी और शौचालय बदहाल स्थिति में हैं।
जब परिषद कार्यकर्ता प्रवेश प्रभारी शैलेंद्र कुमार से मिले तो उन्होंने खुद को असमर्थ बताते हुए बात कुलसचिव से करने को कहा। प्रवेश उप समन्वयक अनिल यादव ने अभ्यर्थियों से अभद्र भाषा में बात की और गुंडा तक कह डाला।
शौचालय का छात्रों से क्या लेना देना? डीआर अजय गौतम का गैरजिम्मेदार बयान
कुलसचिव कार्यालय पहुंचने पर डीआर अजय गौतम ने जब कहा कि, “प्रेक्षा भवन के शौचालय का छात्रों से क्या काम? तो छात्र भड़क उठे। परिषद कार्यकर्ताओं ने इस बयान को गैरजिम्मेदार और अपमानजनक बताया
इस विरोध प्रदर्शन में प्रांत संयोजक शिवम मिश्र, आशुतोष राणा, जिला संयोजक दिवाकर चौसरिया, वैभव दुबे, शशांक शेखर, नेहा वर्मा, रितिक सिंह, यशफ कुरैशी, बिपिन पांडेय, तुषार, अल्पना यादव और विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432