हरियाली अमावस्या पर चारभुजा गढ़बोर में हुआ धार्मिक अनुष्ठान,महाप्रसादी में जुटे सैकड़ों भक्त।

SHARE:

हरियाली अमावस्या पर चारभुजा गढ़बोर में हुआ धार्मिक अनुष्ठान,महाप्रसादी में जुटे सैकड़ों भक्त।

चारभुजा गढ़बोर,राजसमंद

हरियाली अमावस्या संघ चारभुजा की स्वर्ण जयंती के अवसर पर गोडवाड व मेवाड़ की सीमा पर स्थित भव्य चारभुजा गढ़बोर मंदिर में भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। भगवान चारभुजा की प्रतिमा को पुष्पांगी व नवीन वेशभूषा से सुशोभित किया गया। जिनके दर्शनार्थ हेतु लंबी लंबी कतारे लगी हुई थी। भगवान चारभुजा जी के भोग लगा कर हरि भजन आराधना की गई। जिस पर सभी समिति सदस्यों के द्वारा भव्य वरघोड़ा और महाप्रसादी का आयोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बालूराम सोडाणी,श्यामलाल ईनाणी भीलवाड़ा, जिला माहेश्वरी महासभा अध्यक्ष अशोक कोठरी रमेश तोषनीवाल बद्रीलाल मालीवाल सत्यनारायण ईनाणी ख्याली लाल जागेटिया प्रहलाद ईनाणी बृजमोहन सोमानी ओमप्रकाश लावती अभिषेक मनियार जगदीश मंडोरा

अशोक राठी घनश्याम छिपा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। हरियाली अमावस्या के अवसर पर मारवाड़,गोडवाड व मेवाड़ अंचल की सीमावर्ती क्षेत्र से भारी संख्या में भक्तजन पहुंच कर त्रिलोकीनाथ की चौखट पर शीश झुकाकर खुशहाली की कामना की। बाद में सभी ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।

 

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई