रेड क्रॉस सोसाइटी ने चरण पादुकाएं वितरित की।
फालना,पाली
रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा फालना द्वारा आज रा उ प्रा वि गुड़ा गुमान सिंह में जूता वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ रेड क्रॉस सोसायटी के सह सचिव अमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश जी सुथार बाली और प्रकाश जी सुथार फालना गांव के सौजन्य से प्राप्त 110 जूते की जोड़ी में से आज 50 जूते की जोड़ी वितरित की गई इस संदर्भ में संस्था अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह एवं संस्था प्रधान गोविंद नारायण श्रवडिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है जिसमें संस्था अध्यक्ष डॉ सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी साखा का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा है। शिक्षा वह प्रणाली है जिसके माध्यम से समाज लोगो को ज्ञान,कौशल और मूल्य प्रदान करता है।इसकी प्रमुख भूमिकाओं में से एक है व्यक्तिगत जीवन को बेहतर बनाना और यह सुनिश्चित करना कि समाज सुचारु रूप से कार्य करें। शिक्षा ग़रीबी कम करने में मदद करती है और व्यक्तियों को देश के विकास में योगदान करने का अवसर देती है। संस्था प्रधान गोविंद नारायण ने सभी संस्था सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी संस्था का संयोग इसी तरह मिलता रहेगा है ऐसी कामना प्रकट् की इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ अनंत सिंह कोषाध्यक्ष मोहित मेहता सह सचिव अमित मेहता पीएम श्री स्कूल सेवाडी के प्रिंसिपल श्रीगोपाल पारीक प्रधानाध्यापक श्री गोविन्द नारायण श्रवडिया,सज्जनसिंह शा.शि बृजराज सिंह मीणा,मंगलाराम दमामी,पूरणमल मीणा,अमृतलाल,रुपाराम,हुकमसिंह,मांगीलाल आदि लोगों की उपस्थिति में चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ*

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432