साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा।
हरियालो राजस्थान कार्यक्रम 27 जुलाई को, 6 लाख से अधिक पौधे होंगे जियो टैग।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।
जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं विभागवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार हरियालो राजस्थान अभियान का जिला स्तरीय समारोह 27 जुलाई को आयोजित होगा, जिसमें जिले में 6 लाख से अधिक पौधे रोपित कर उन्हें जियो टैग किया जाएगा। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क किनारे पौधारोपण एवं उनकी जियो टैगिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
. उन्होंने बजट घोषणाओं के अंतर्गत स्वीकृत सड़कों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। नगर परिषद आयुक्त एवं यूआईटी सचिव को शहर की सड़कों, डिवाइडरों एवं चौराहों पर पौधारोपण करवाने तथा आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भिजवाने के निर्देश दिए, जिससे दुर्घटनाओं एवं गंदगी पर नियंत्रण हो सके।
*हरियालो राजस्थान समारोह की तैयारियां पूरी करें*
उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया ने बताया कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाले समारोह के लिए जिले को 6 लाख से अधिक पौधों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने लक्ष्य के अनुसार गड्ढों की खुदाई कर समय पर पौधारोपण सुनिश्चित करें।
*विभागवार योजनाओं की समीक्षा*
बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग: NFSA के तहत लाभान्वित परिवारों की स्थिति की जानकारी डीएसओ से ली गई।
ऊर्जा विभाग (AVVNL)
कुशम-A और कुशम-C योजनाओं में मेगावाट स्तर की प्रगति स्पष्ट नहीं होने पर जिला कलक्टर ने असंतोष व्यक्त किया रुगनाथपूरा एवं बस्सी क्षेत्र में जीएसएस निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। बकाया बिजली बिलों की सूची प्रस्तुत कर बकायेदारों से तत्काल वसूली के निर्देश दिए गए। लंबित कृषि कनेक्शनों के निस्तारण हेतु तेजी लाने को कहा गया।
. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रगति पर स्पष्ट जानकारी मांगी गई। उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, चालू एवं लंबित केंद्रों का विवरण मांगा गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, जनता क्लिनिक योजना एवं UDID कार्ड के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
. बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, एडीएम (भू-अभिलेख) रामचंद्र खटीक, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जलदाय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन विभाग सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432