अयोध्या की जनता जगह जगह बैरिकेटिंग से हुई परेशान,वीआईपी कल्चर को मिला बढ़ावा।
संजय यादव,अयोध्या धाम।
प्रशासन जिम्मेदारी से बचने के लिए अयोध्या के लगभग लिंक रोड पर बैरिकेटिंग कर देती है जिससे लोकल निवासियों को दो पहिया वाहन से आने जाने में समस्या होती है आधार कार्ड दिखाने पर भी नहीं जाने देते जिस कारण से विद्यार्थी नौकरी करने वालों साधु संतों को होती है समस्या। किन्तु दुर्भाग्य है जिनको अपने जनप्रतिनिधि के रूप में जनता चुनती है वो भी जनता की समस्या को ध्यान नहीं देते। अयोध्या में दीनबंधु अस्पताल के पास जानकी महल रोड पर जाने का मार्ग बैरिकेटिंग करके प्रशासन ने बंद कर रखा है जिससे सामान्य जनता को आने जाने में दोपहिया वाहन से जाने में समस्या हो रही है जबकि vip लोगों की चार पहिया गाड़ी आराम से जा रही है क्या प्रशासन की नजरों में आम जनता की स्थिति कीड़े मकोड़े के रूप में हो गई है यह स्थिति तब है जब मेयर साहब अयोध्या के ही प्रतिष्ठित मंदिर के महंत हैं।भीड़ बीजेपी सरकार के पहले भी अयोध्या में होती थी किंतु लोकल जनता के आने जाने पर रोक नहीं होती थी। वर्तमान सरकार केवल जिम्मेदारी से बचने के लिए हर लिंक रोड पर बैरिकेटिंग कर देती है।समय रहते इस समस्या का समाधान जन प्रतिनिध अवश्य करेंगे ऐसी आशा की जाती है।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432