पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर 10 दिन बाद भी नहीं हुआ ठीक,ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी।

SHARE:

पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर 10 दिन बाद भी नहीं हुआ ठीक, ग्रामीणों ने जताई नाराज़गी।

बीकापुर -अयोध्या।
विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अंतर्गत शुक्लहिया पातूपुर गांव में बरसात के दौरान पेड़ गिरने से तीन विद्युत पोल और एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद कई दिन तक गांव अंधेरे में डूबा रहा। बाद में विद्युत विभाग के कर्मियों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरी ओर के पोल से विद्युत आपूर्ति बहाल की, लेकिन ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग हो रही है और वोल्टेज भी काफी कम है। इससे पंखे, कूलर व अन्य घरेलू उपकरण ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं।
गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। वहीं, रंजन शुक्ला, हरि ओम, दीप नारायण शुक्ला, अशोक शुक्ला, नीरज समेत अन्य ग्रामीणों ने विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
शिकायत के बाद सोमवार को अवर अभियंता (जेई) शैलेश यादव गांव पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पोल और ट्रांसफार्मर की मरम्मत हेतु संबंधित ठेकेदार को सूचना दे दी गई है, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण देरी हो रही है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई