औद्योगिक निवेश से बढेंगे रोजगार के अवसर:जोराराम

SHARE:

औद्योगिक निवेश से बढेंगे रोजगार के अवसर : जोराराम
सेलो ग्रुप के प्लांट का केबिनेट मंत्री कुमावत ने किया अवलोकन
पाली।

राइजिंग राजस्थान’ के तहत सेलो ग्रुप की ओर से 500 करोड़ रुपए का निवेश कर सेलो ग्रुप द्धारा स्थापित किए गए ग्लासवेयर के नए प्लांट का अवलोकन करने के लिए गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत फालना पहुंचे। उनके साथ सांसद पीपी चौधरी भी मौजूद रहे। वहां पर पहुंचने पर सेलो ग्रुप के चैयरमेन प्रदीप राठौड़, जीएम अनिल माथुर, वाइस प्रेसिडेंट शंभु सिंह यादव ने स्वागत किया।
प्लांट के निरीक्षण के दौरान वहां के तकनीकी स्टाफ ने ग्लास से बनने वाले उत्पादों के बारे में बताया तथा उनकी संपूर्ण तकनीक की जानकारी दी। मंत्री कुमावत तथा सांसद चौधरी ने इनका बारीकी से अध्ययन किया और इस पर चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि कहा कि राजस्थान सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है, चाहे वह सब्सिडी हो, जमीन आवंटन हो या तकनीकी समस्याओं का समाधान। उन्होंने सेलो ग्रुप के उद्योग क्षेत्र के विकास में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यहां और अधिक निवेश की आवश्यकता है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
इसके साथ ही इस प्लांट के स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने पर राठौड़ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस से निश्चित ही स्थानीय स्तर पर उद्योगों का विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार में अभियान के तहत अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
—-
संतों और मुनियों की वाणी समान रूप से प्रासंगिक
देवस्थान मंत्री कुमावत ने आचार्य से लिया आशीर्वाद
पाली/सुमेरपुर, 07 जुलाई। सुमेरपुर के दुजाना में आचार्य भगवंत चिदानंद सूरीश्वर का दिव्य चातुर्मासिक प्रवेश सोमवार सुबह सादगीपूर्वक हुआ। प्रवेश उत्सव में आचार्य भगवंत चिदानंद सूरीश्वर जी म.स. का श्री जैन संघ दुजाना की ओर से सत्कार किया गया।
इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने शिरकत कर महाराजश्री से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कुमावत ने कहा कि भारत देश साधु-संतों का देश है। यह देश अपने संतों और ऋषियों के अमर विचारों व दर्शन के कारण दुनिया की सबसे प्राचीन जीवंत सभ्यता है।
भारतीय तीर्थंकरों, संतों और मुनियों की वाणी, उनकी शिक्षाएं विभिन्न युगों में समान रूप से प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि जैन संत की तप, तपस्या और कड़ी साधना करते हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जैन संतों का हमेशा आशीर्वाद मिलता है। उनके आशीर्वाद से ही मुझे जीवन जीने का ज्ञान मिलता है। इस दौरान परम पूज्य चिंतानंद सूरीश्वर, परम पूज्य लक्ष्मी विजय , परम पूज्य विद्या सागर का भी सत्कार किया गया। संघ के अध्यक्ष अरविंद राणावत ने स्वागत वक्तव्य दिया।

इस अवसर पर पाली के सांसद पीपी चौधरी, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, नगरपालिका के अध्यक्ष भरत जैन, सांडेराव मंडल के उपाध्यक्ष शंकर सिंह काकू, पूनम सिंह, गोरवर्धन सिंह राजपुरोहित, दुजाना के पूर्व सरपंच और नागेश देवासी, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका सुमेरपुर चतुर्भुज शर्मा ,सेलो ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप राठौड़, सुनील भंडारी, नरेश ओझा, रानी ने पूज्य संत आचार्य भगवंत श्री चिदानंद सूरीश्वर म.स. से आशीर्वाद लिया।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment