दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड किया हमला,हमले में पति-पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल।

SHARE:

दबंगों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड किया हमला,
हमले में पति-पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल।

संजय यादव,बीकापुर -अयोध्या।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाला का पुरवा (गंडई गांव) में शनिवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में पति-पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नंदकिशोर यादव (55) के घर पर शनिवार को करीब 7 बजे अचानक कुछ अज्ञात हमलावर आ धमके। बाइक पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने पहले गाली-गलौज शुरू की, फिर देखते ही देखते घर में घुसकर नंदकिशोर, उनकी पत्नी संगीता यादव (53), बेटी शशि (12) और पुत्र राहुल यादव (16) पर लाठियों और रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिया।परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो चुके थे।
सूचना मिलते ही बीकापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पीड़ित परिवार का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment