स्टाफ नर्स से यौन उत्पीड़न का मामला, डॉक्टर महिपाल पर आधी रात दर्ज हुआ मुकदमा आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस,जांच तेज

SHARE:

स्टाफ नर्स से यौन उत्पीड़न का मामला, डॉक्टर महिपाल पर आधी रात दर्ज हुआ मुकदमा
आत्महत्या का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, जांच तेज।

संजय यादव,अयोध्या।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज (पारा राम) में कार्यरत एक पूर्व स्टाफ नर्स के यौन उत्पीड़न के मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है। पीड़िता ने तात्कालिक अधीक्षक डॉक्टर महिपाल सिंह पर शादी का झांसा देकर एक साल तक दुराचार करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है।स्टाफ नर्स ने इस संबंध में एसएसपी अयोध्या, महिला आयोग, महिला थाना अयोध्या और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की मांग की थी। हालांकि कई दिनों तक मामले में सिर्फ आंतरिक जांच चलती रही।शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि पीड़िता ने हताश होकर एक वीडियो बनाकर आत्महत्या की चेतावनी दी और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। हैदरगंज थाना प्रभारी विवेक कुमार राय तत्काल अस्पताल पहुंचे और पीड़िता को समझाकर थाने लेकर आए।एसएसपी अयोध्या के निर्देश पर रात्रि 1:25 बजे डॉक्टर महिपाल सिंह के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
शनिवार दोपहर पीड़िता का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है और अब उसे न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सभी साक्ष्य एकत्र कर रही है।स्टाफ नर्स के अधिवक्ता योगेश पांडे ने शनिवार शाम करीब 5 बजे पुलिस से मांग की कि आरोपी डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में न्याय में देरी से पीड़िता को मानसिक आघात और बढ़ता है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment