चितौडगढ नरेन्द्र सेठिया मन्नत पूरी होने पर छप्पन भोग के साथ ही चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप।
नरेन्द्र सेठिया,अयोध्या।
शनिवार को डूंगला निवासी एक व्यवसाई व समाजसेवी ने सांवलिया सेठ के दरबार में अपनी मन्नत पूरी होने पर 56 भोग के साथ चांदी का बनाया हुआ पेट्रोल पंप भी भेंट किया। समाज सेवी एवं व्यवसाई मांगीलाल जारोली ने जानकारी देते हुए बताया के उसके पुत्र कुशल कुमार व शुशील कुमार जारोली ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन किया था लेकिन कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल पाई इस पर उन्होंने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा तो सांवरिया सेठ को छप्पन भोग के साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भी भेंट करेगा मन्नत मांगने के कुछ इस दिनों के बाद ठाकुर जी ने उनकी इच्छा पूर्ण कर दी और बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सांवरिया फिलिंग स्टेशन के नाम से हाल ही इसका विधिवत शुभारंभ कर दिया इसी क्रम में शनिवार को सांवलिया सेठ के दरबार में की गए मन्नत पूरी करने के लिए जारोली परिवार, डूंगला द्वारा आवरी माता रोड स्थित एक निजी होटल से छप्पन भोग के साथी चांदी से बनाई हुई पेट्रोल पंप की छवि लिए डी जे के साथ नाचते गाते नगर का भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में पहुंचे और ठाकुर जी को छप्पन भोग धाराएं ओर चांदी से बनी पेट्रोल पंप की छवि भेंट की तो समूचा पंडाल सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान हो गया। ओसारा पुजारी ने सभी का उपर्णा ओढ़ा कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक एवं सहकारिता एवं पर्यटक मंत्री गौतम दक भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाड़री,बड़ीसादड़ी नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कंठालिया , सांवलिया मंदिर मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव सहित परिजन एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author: Rainbow News Hindustan
Mo.9414526432