माइनिंग विभाग की डूंगला उपखंड में बड़ी कार्रवाई। टैक्टर व जरनेटर जब्त।

SHARE:

माइनिंग विभाग की डूंगला उपखंड में बड़ी कार्रवाई। टैक्टर व जरनेटर जब्त।

नरेन्द्र सेठिया,चितौडगढ।

जिलें के डूंगला उपखंड क्षेत्र के लोठियाना ग्राम पंचायत के सांगरिया गांव की गोचर भूमि पर लंबे समय से सफेद पत्तर निकालने का कार्य चल रहा था । अवैध खनन को लेकर माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की । खनन विभाग ने इस कारवाई में एक ट्रैक्टर ,एक जनेटर को जप्त किया । जब्त किए गए उपकरणों को मंगलवाड़ थाने में रखवाया गया। एक मशीनिंरी एवं इलेक्ट्रिक बोर्ड को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया है । इस कारवाई में माइनिंग विभाग के फोरमेन उमेश सालवी , डूंगला तहसीलदार गुणवत्त माली, मंगलवाड़ नायब तहसीलदार भुपेंद्र वसी ,लोठियाना पटवारी, सचिव सहित पुलिस जाप्ता मोके पर मोजूद था।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment