आवासीय विधालय का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश।

SHARE:

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भडाणा रहे जिले के सोजत अल्प प्रवास पर।

आवासीय विधालय का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश।

Oplus_131072
Oplus_131072

Oplus_131072

पाली।

अध्यक्ष देवनारायण बोर्ड ओम प्रकाश भड़ाना आज बुधवार को जिले के अल्प प्रवास पर रहे।

उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग जे पी अरोडा ने बताया कि भडाणा ने आज बुधवार को जिले के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग अंतर्गत संचालक देवनारायण बालक आवासीय विद्यालय, देवडूंगरी, रायराकल्ला सोजत में निरिक्षण किया ओर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग पाली व आवासीय विद्यालय के स्टॉफ को व्यवस्था के सम्बन्ध में विद्यालय कक्ष को उन्नत किये जाने व आगामी सत्र में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये व अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली ।

इस अवसर पर उपनिदेशक जे पी अरोड पाली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु व आवासीय विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

——

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment