बलाना में योजनाओ की दी जानकरी आमजन जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेवे-प्रशासक मीणा।

SHARE:

बलाना में योजनाओ की दी जानकरी
आमजन जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेवे-प्रशासक मीणा।

पाली।

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा सुमेरपुर ब्लॉक के बलाना ग्राम के ग्राम पंचायत सभागार में जनकल्याणकारी योजनाओं, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान, साइबर क्राइम से बचाव पर विचार गोष्ठी, प्रदर्शनी व प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ब्यूरो प्रभारी अधिकारी फूलचन्द गहलोत ने सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा योजना इत्यादि के लाभ लेने के प्रावधान,पात्रता व सब्सिडी के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के लिए समय-समय पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पासवर्ड बदलने, लॉग आउट करने एवं अनजाने लिंक व फाइल को खोलने से बचने व दूरभाष पर अपने ओटीपी किसी को भी साजा न करने की अपील की। गहलोत ने संविधान के 75 वर्ष के अन्तर्गत हमारा-संविधान, हमारा-स्वाभिमान, एकल प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणाम पर भी विचार रखें। कृषि पर्यवेक्षक देवराज ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा योजना व खेत की तारबन्दी व जैविक खेती के महत्व पर विचार रखे।

इस अवसर पर बलाना ग्राम पंचायत प्रशासक शम्भुराम मीणा ने ग्राम वासियों से कहाॅ कि आप जागरुक होकर सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे। कार्यक्रम के दौरान योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लिपिक जोग सिंह, आंगनवाडी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

——-

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment