चाकूबाजी की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार। कपासन दीवाना शाह उर्स के दौरान युवक को मारा था चाकू।

SHARE:

चाकूबाजी की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार।
कपासन दीवाना शाह उर्स के दौरान युवक को मारा था चाकू।
नरेन्द्र सेठिया,चित्तौड़गढ़।

कस्बा कपासन स्थित सूफी संत हजरत दीवाना शाह के उर्स में चाकूबाजी की वारदात करने वाले दो आरोपियों को कपासन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि गत 01 अगस्त को रात्रि के समय कपासन निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र अब्दूल सलीम उर्फ सलाम अंसारी व तोकीर पुत्र रफीक दोनो उर्स मेले में कपासन दरगाह के मेला ग्राउण्ड में घुम रहे थे कि कपासन निवासी तीन युवक समीर पुत्र रूस्तम, सोहिल पुत्र सराफत, सरीफ पुत्र युनुस निवासी कपासन उनके सामने आये और पुरानी रंजिस के कारण समीर ने तोकीर को जान से मारने की नियत से तोकीर के सीने पर दांयी तरफ और बांयी तरफ हाथ के नीचे दोनो जगह चाकू मार दिया। घटना की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पु.नि. के नेतृत्व में वारदात करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एएसआई रतनलाल, कानि. वेदप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, किशनलाल व अरविन्द की एक विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में टीम द्वारा आसुचना संकलन एवं मुखबीर तंत्र मामुर कर आरोपियों की तलाश कर आरोपियों कपासन के मोमिन मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद रूस्तम अंसारी व 19 वर्षीय मोहम्मद सोहेल रजा पुत्र मोहम्मद शराफत अंसारी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त किया गया जिनसे घटना के बारे में अनुसंधान जारी है।

Rainbow News Hindustan
Author: Rainbow News Hindustan

Mo.9414526432

Leave a Comment